उन्नाव। शहर के रामलीला मैदान में श्री राधा कृष्ण शांति सेवा संस्थान की ओर से आयोजित श्रीराम कथा का शुभारंभ पहले दिन कलश और ध्वज यात्रा के साथ हुआ। कथावाचक देवी नंदन ठाकुर ने धर्म परिवर्तन का प्रयास करने वालों से सतर्क रहने के लिए कहा। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि गजवा हिंद की नहीं अब भगवा हिंद की बात होगी।
हनुमान मंदिर में पूजन के बाद कलश व ध्वज यात्रा शुरू हुई। बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा और गांधी नगर तिराहा होते हुए यात्रा रामलीला मैदान पर पहुंची। यहां पूजन-अर्चन के बाद कथा का शुभारंभ हुआ। पहले दिन कथावाचक देवी नंदन ठाकुर ने कहा कि श्रीराम की कथा हमारे जीवन में धर्म, भक्ति और पवित्रता का संचार करती है। उनके आदर्शों को सुनने और आत्मसात करने से हमारा जीवन संवर जाता है और हम सत्य, शांति और करुणा के मार्ग पर अग्रसर होते हैं।
कहा कि हम यदि किसी का बुरा नहीं करते तो कोई हमारा भी बुरा नहीं कर सकता। यह परम सत्य है कि जो व्यक्ति दूसरों का अहित नहीं सोचता, उसके जीवन में शांति और संतोष बना रहता है। कहा कि जब कोई व्यक्ति धन के लोभ में आकर अपना धर्म बदलता है तो यह हमारी संस्कृति, परंपरा और विश्वास पर कुठाराघात है।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारी ही धरती पर हमारा और बहू, बेटियों का अपमान सहन नहीं होगा। इन सबको बचाना होगा। कहा कि वक्फ बोर्ड है तो सनातन बोर्ड भी चाहिए। कहा कि सनातन बोर्ड के माध्यम से ही सनातन की रक्षा कर पाएंगे। देवकीनंदन ने कहा कि सनातन बोर्ड व श्रीकृष्ण जन्मभूमि के निर्माण के लिए 16 नवंबर को दिल्ली में सनातनी एकत्रित होंगे। कथा के दौरान सदर विधायक पंकज गुप्ता, एसपी दीपक भूकर, भाजपा की प्रदेश मंत्री व प्रभारी अर्चना मिश्रा, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अरुण सिंह, ब्लॉक प्रमुख नीरज गुप्ता, अंशु गुप्ता व जसमीत अरोड़ा आदि मौजूद रहे।