उन्नाव। शहर के रामलीला मैदान में श्री राधा कृष्ण शांति सेवा संस्थान की ओर से आयोजित श्रीराम कथा के चौथे दिन रविवार को कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने देवउठनी एकादशी के महत्व की कथा सुनाई। सनातन बोर्ड बनाने की मांग पर 16 नवंबर को दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया।
कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु चार महीने की योग-निद्रा से जागते हैं और इसे धर्म और सच्चाई के जागरण का पर्व माना जाता है। यह एक ऐसा पवित्र दिन है जब शुभ कार्यों को आरंभ करने का विशेष महत्व है। तुलसीदास की पंक्तियां सुनाते हुए बताया कि व्यक्ति का भाव ही उसकी भगवान के प्रति दृष्टि और अनुभव को निर्धारित करता है।
जिस भाव और श्रद्धा से हम भगवान का स्मरण करते हैं, उसी प्रकार का अनुभव हमें प्राप्त होता है। यही भाव भक्ति की गहराई को प्रकट करता है। बताया कि मानव का अहंकार उसके ईश्वर से दूरी का कारण बनता है। भक्ति में विनम्रता और समर्पण होना चाहिए। उन्होंने सनातन बोर्ड गठित करने की मांग फिर उठाई। कहा कि जब वक्फ बोर्ड है तो सनातन बोर्ड भी बनकर रहेगा। बताया कि अगर धर्म सुरक्षित रहेगा तो हम सुरक्षित रहेंगे। श्रोताओं से 16 नवंबर को दिल्ली चलने का आह्वान भी किया। इस दौरान हास्य कलाकार राजीव निगम, कुरील समाज के नेता अनिल सिंह, सदर विधायक पंकज गुप्ता, रश्मि गुप्ता, सियाप्यारी गुप्ता,आयोजक : कमलेश गुप्ता{अध्यक्ष}श्री राधा कृष्ण शांति सेवा संस्थान , समाजसेवी अंशु गुप्ता आदि मौजूद रहे।