सफीपुर (उन्नाव)। चकलवंशी-संडीला राज्यमार्ग पर शारदा नहर की आसीवन ब्रांच पर बनी कम चौड़ाई की पुलिया को तोड़कर नई बनाने का काम पीडब्ल्यूडी ने शुरू किया है। निर्माण के लिए भारी और छोटे वाहनों के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। भारी वाहनों को चकलवंशी चौराहे से और छोटे वाहनों को निर्माणस्थल से डेढ़ किलोमीटर पहले से गुजारा जा रहा है।
चकलवंशी-संडीला-बिठूर स्टेट हाईवे घोषित है। एक तरफ यह परियर होते हुए बिठूर से जुड़ता है और दूसरी ओर संडीला हरदोई को जोड़ता है। इसी मार्ग से शारदा नहर की आसीवन ब्रांच निकली है। जिस पर मियागंज ब्लाक क्षेत्र के बरहाकला में पुलिया बनी है। पुलिया की लंबाई 3.6 मीटर और चौड़ाई करीब पांच मीटर है। स्टेट हाीवे होने से इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। बीच में कम चौड़ाई की पुलिया पर वाहन निकलने के दौरान जाम लग जाता है। इससे वाहन फंंस जाते हैं और लोग घंटों जाम में फंसकर बेहाल हो जाते हैं।
पूर्व में लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड ने पुलिया की चौड़ाई 12 मीटर करने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। इसकी मंजूरी देते हुए प्रदेश सरकार ने नई पुलिया निर्माण को 1.66 करोड़ मंजूर किए हैं। रविवार को पीडब्ल्यूडी ने पुरानी पुलिया को तुड़वाकर नया निर्माण शुरू करा दिया। इसके लिए वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया है। एक्सईएन सुबोध कुमार ने बताया कि डायवर्जन 10 दिसंबर तक लागू रहेगा। काम तेजी से पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा।
यह है रूट डायवर्जन
– भारी वाहनों को चकलवंशी चौराहे से सफीपुर होते हुए मियागंज और वहां से संडीला निकाला जा रहा है। इससे भारी वाहनों को करीब 15 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है।
– छोटे वाहनों को निर्माणस्थल से करीब डेढ़ किमी पहले से डायवर्ट किया जा रहा है। इन वाहनों को मदारीखेड़ा से सफीपुर मियागंज होते हुए निकाला जा रहा है। जिससे वाहन सवारों को करीब सात किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है।