Kanpur News: न्यू कानपुर सिटी के लिए 31 हेक्टेयर जमीन खरीद ली गई है। चार हेक्टेयर जमीन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। इस मद में करीब 259 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
कानपुर में केडीए बिनगवां आवासीय योजना विकसित करने के लिए आरक्षित 100 करोड़ रुपये न्यू कानपुर सिटी योजना को अमलीजामा पहनाने में खर्च करेगा। शासन को प्रस्ताव भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इससे इस योजना के लिए जमीन खरीदने या अधिग्रहीत करने में धन की कमी कुछ हद तक दूर हो जाएगी। केडीए ने दक्षिण क्षेत्र में हजारों लोगों के आशियाने का सपना पूरा करने के लिए हमीरपुर रोड पर पांडु नदी के किनारे बिनगवां आवासीय योजना विकसित करने का खाका खींचा था।
योजना के लिए चिह्नित जमीन में से करीब 30 प्रतिशत जमीन केडीए की है। केडीए को ग्राम समाज, ऊसर, बंजर आदि से जमीन मिली, जबकि शेष जमीन काश्तकारों से खरीदनी थी। सवा साल पहले केडीए बोर्ड के प्रस्ताव पर शासन ने आवासीय योजना के लिए 50 करोड़ रुपये और बहुप्रतीक्षित न्यू कानपुर सिटी योजना के लिए 150 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। शासन ने आदेश दिए थे कि दोनों योजनाओं के लिए जितनी धनराशि शासन से मिल रही है।
शासन को भेज दी गई है सूचना
उतनी ही धनराशि केडीए भी खर्च करेगा। केडीए बोर्ड की बैठक में योजनाओं के लिए 200 करोड़ रुपये प्राधिकरण कोष से खर्च करने के प्रस्ताव को स्वीकृत मिलने के बाद केडीए ने न्यू कानपुर सिटी के लिए जमीन खरीदनी शुरू की थी। बिनगवां में डूब क्षेत्र होने की पुष्टि होने पर केडीए ने पिछले महीने बिनगवां योजना स्थगित कर दी थी। केडीए सचिव अभय कुमार पांडेय ने बताया कि बिनगवां आवासीय योजना स्थगित करने की सूचना शासन को भेज दी गई है।
चार हेक्टेयर जमीन खरीदने की चल रही है प्रक्रिया
अब इस योजना के लिए आरक्षित धन को न्यू कानपुर सिटी योजना में जमीन खरीदने के लिए समायोजित करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसे शासन को भेजकर सहमति ली जाएगी। फिलहाल न्यू कानपुर सिटी के लिए 31 हेक्टेयर जमीन खरीद ली गई है। चार हेक्टेयर जमीन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। इस मद में करीब 259 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।