
उन्नाव। देवउठनी एकादशी का पर्व आज मनाया जाएगा। भगवान विष्णु के निद्रा से जागने से मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाएंगे। नवंबर व 15 दिसंबर के बीच करीब दो हजार शादियां होने से गेस्ट हाउस फुल हो चुके हैं। दुकानों में परिधानों की मांग बढ़ गई है। सोमवार को एकादशी को लेकर लोगों ने गन्ने की खरीदारी की।
कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी नाम से जाना जाता है। गांधी नगर निवासी पं. पंकज शुक्ला ने बताया कि भगवान नारायण चार माह की योग निद्रा के बाद देवउठनी एकादशी पर ही उठते हैं। इसके साथ ही मांगलिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाती है। इस बार मंगलवार से सहालगों का दौर शुरू हो रहा है। बताया कि नवंबर व दिसंबर माह में खूब शादियां होंगी। 15 दिसंबर तक सहालगों की भरमार हैं। इसके बाद खरमास शुरू हो जाएगा।
उधर, मांगलिक कार्यक्रम शुरू होने पर जिला प्रशासन ने देवउठनी एकादशी पर सभी छह तहसीलों में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 416 जोड़ों का विवाह कराने की तैयारी की है। सबसे ज्यादा 124 जोड़ों का विवाह बांगरमऊ में होगा। इसके अलावा पुरवा में 50, बीघापुर में 41, सफीपुर में 60, मोहान में 105, सदर में 30 जोड़ें विवाह के बंधन में बधेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन व प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह आएंगे। उधर, जनपद के 400 गेस्ट हाउसों में नवंबर व दिसंबर के बीच दो हजार से ज्यादा शादियां होनी हैं। इसके लिए सभी गेस्ट हाउस फुल हो चुके हैं।