Tigri Mela: कार्तिक पूर्णिमा पर तिगरी गंगा में 25 लाख ने लगाई डुबकी, हर-हर गंगे के जयघोष से गूंज उठे घाट
तिगरी गंगा मेले में कई दिन से डेरा डाले 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा के दिन मुख्य स्नान पर डुबकी लगाकर पुण्य कमाया। पतित पावनी किनारे ही धार्मिक अनुष्ठान कराए। तड़के ही स्नान का क्रम शुरु हो गया था।
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा की रेती में लगा तिगरी गंगा मेला आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। देवोत्थान एकादशी पर गंगा मेले के शुभारंभ से लाखों श्रद्धालु मुख्य स्नान तक डुबकी लगाते हैं।
पतित पावनी में प्रतिदिन स्नान कर पुण्य कमाने के लिए श्रद्धालुओं ने दस दिन पहले ही डेरा डाल दिया था। तंबू लगाकर परिवार सहित गंगा किनारे रह रहे थे। शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा होने के कारण गंगा किनारे स्नान घाटों पर 25 लाख से अधिक श्रद्धालु उमड़े।
पूर्णिमा के दिन पर्वी पर स्नान कर पुण्य कमाने के लिए श्रद्धालु रात तीन बजे से ही डेरों से उठ गए थे। उन्होंने गंगा स्नान घाटों की तरफ रुख कर दिया। तड़के चार बजे से सभी स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। दूर-दूर तक गंगा में डुबकी लगा रहा आस्था का समुद्र दिखाई दे रहा था।
गंगा तट हर हर गंगे के उदघोष संग गूंज उठे। पतित पावनी में स्नान कर श्रद्धालुओं ने गंगा किनारे ही धार्मिक अनुष्ठान कराए। इस दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी मुस्तैद रहे। मोटर बोट से गंगा जल में गश्त करते रहे।
मुख्य चुनाव आयुक्त को भाया तिगरी गंगा मेला
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने तिगरी गंगा मेले का भ्रमण किया। उन्होंने मेेले में पुलिस के इंटीग्रेटिड कंट्रोल रुम से लेकर मनोरंजन क्षेत्र का भ्रमण कर मेला प्रभारी एडीएम न्यायिक माया शंकर यादव व मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम चंद्रकांता से मेले के बारे में जानकारी ली। मेले की भव्यता को देख बोले बहुत सुंदर है तिगरी गंगा का मेला।
मुख्य चुनाव आयुक्त बृहस्पतिवार दोपहर हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर के गंगा मेले में आए थे। वह गढ़ गंगा मेले से नाव द्वारा तिगरी गंगा मेले में आए। यहां उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा पर लगे तिगरी गंगा मेले का सेक्टर-1 से भ्रमण शुरु किया।
किसी वाहन में सवार होने की बजाय पैदल ही भ्रमण करते रहे। पुलिस के इंटीग्रटिड कंट्रोल रूम में जाकर देखा कि मेले के गतिविधियों की किस तरह निगरानी की जा रही है। मनोरंजन क्षेत्र में गए। जानकारी ली कि मनोरंजन के कितने साधन हैं।
इस दौरान उन्होंने मेला प्रभारी एडीएम न्यायिक माया शंकर यादव व मेला मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम चंद्रकांता से जानकारी ली कि मेले में कितने लाख श्रद्धालु आए हैं। किस-किस जिले से श्रद्धालु आते हैं। मेले में कोई अव्यवस्था तो नहीं है। मेले की भव्यता को देख उन्होंने कहा कि पतित पावनी किनारे बसा मेला मन को भा रहा है।