गंजमुरादाबाद। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर खंभौली गांव की हवाई पट्टी के पास सड़क घेरकर खड़े कंटेनर से तेज रफ्तार डीसीएम पीछे से टकरा गई। घटना में डीसीएम चालक (मालिक) की मौके पर मौत हो गई। हादसे के चलते करीब दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।
रामपुर जिला व कस्बा निवासी कंटेनर चालक धीरेंद्र सिंह ने शनिवार तड़के चाय पीने के लिए गाड़ी लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर खड़ी कर दी और बेहटामुजावर के गांव खंभौली के पास एक होटल में चला गया। तड़के करीब तीन बजे भरतपुर जिले के थाना व कस्बा हरिदासपुर निवासी डीसीएम चालक जोगिंदर सिंह (32) पुत्र प्रकाश मूंगफली लादकर जयपुर से लखनऊ जा रहा था। झपकी आने से डीसीएम कंटेनर में पीछे से भिड़ गई और जोगिंदर स्टेयरिंग में फंस गया।
मौके पर पहुंची पीआरवी और यूपीडा ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। बांगरमऊ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। चालक के पास मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। बड़े भाई जितेंद्र के मुताबिक, जोगिंदर तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसका विवाह नहीं हुआ था। बेटे की मौत से मां सरोज और अन्य परिजन बेहाल हैं। जितेंद्र के मुताबिक भाई के साथ डीसीएम चालक भी था, लेकिन वह फरार है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कंटेनर और डीसीएम को सड़क से हटवाकर शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया है।
बेहटामुजावार थानाध्यक्ष फूल सिंह ने बताया कि डीसीएम खड़े कंटेनर में पीछे से टकराई थी। उसमें डीसीएम मालिक की मौत हुई है। भाई के मुताबिक उसमें चालक था लेकिन वह नाम नहीं बता पाए। कंटेनर चालक कब्जे में है।