उन्नाव। शहर के वीआईपी क्षेत्र सिविल लाइन्स में एक किलोमीटर लंबे नाले के निर्माण में सुस्ती शहर के लोगों के लिए मुसीबत बनी है। मार्च में शुरू हुआ काम जुलाई तक पूरा करना था, लेकिन अभी तक करीब 200 मीटर काम बाकी है। सड़क तक फैली निर्माण सामग्री और उड़ रही धूल से लोग परेशान हैं।
सिविल लाइन्स क्षेत्र में दशकों पुरानी जलनिकासी की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने फरवरी में पुलिस लाइन रोड स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय के पास से कब्बाखेड़ा सिटी ड्रेन तक एक किलोमीटर लंबे नाले के निर्माण को मंजूरी दी थी।सिविल लाइन्स क्षेत्र में दशकों पुरानी जलनिकासी की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने फरवरी में पुलिस लाइन रोड स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय के पास से कब्बाखेड़ा सिटी ड्रेन तक एक किलोमीटर लंबे नाले के निर्माण को मंजूरी दी थी।
इस पर 1.10 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। ठेकेदार ने मार्च में काम की शुरुआत की। पीडब्ल्यूडी ने जुलाई तक काम पूरा करने की समय सीमा तय की थी, लेकिन नौ महीने बाद भी करीब 800 मीटर ही काम हो पाया है।
काम शुरू होने के समय दावा किया गया था कि जुलाई में काम पूरा होने से एक लाख लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिल जाएगी। लेकिन नाला निर्माण पूरा न होने से क्षेत्र के मोहल्लों में नालियों की सिल्ट सफाई का काम भी नहीं हो पा रहा है। वहीं दूसरी तरफ सड़क पर मिट्टी और निर्माण सामग्री फैली होने से यातायात भी प्रभावित है।