नवाबगंज। घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में छात्रा का शव फंदे से लटका मिला। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला गया।
नवाबगंज कस्बे के कुसुंभी रोड निवासी मानसी (16) पुत्री अशोक कुमार हाईस्कूल की छात्रा थी। रविवार को वह घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में पढ़ाई करने की बात कहकर गई थी। काफी देर तक जब वह नीचे नहीं आई तो मां मंजू ने आवाज लगाई। बेटी के न बोलने पर वह ऊपर गईं तो देखा कमरा अंदर से बंद था। खिड़की से झांककर देखा तो बेटी दुपट्टे के फंदे से लटकी थी। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर को फंदे से उतारकर सीएचसी पहुंचाया जहां, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतका तीन बहनों में छोटी थी। मानसी ने यह कदम क्यों उठाया यह परिजन नहीं बता पाए। पुलिस ने जांच की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही। कोतवाल अवनीश सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।