फर्रुखाबाद के राजपूत रेजिमेंट के सरकारी आवास में लेफ्टिनेंट कर्नल का शव मिला है। परिवार वाले भी इस मामले में कुछ बता नहीं पा रहे हैं। वहीं, पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है।
फर्रुखाबाद के राजपूत रेजिमेंट के सरकारी आवास में लेफ्टिनेंट कर्नल का शव वर्दी पहने फंदे पर लटका मिला। नेमप्लेट भी लगी थी, जूते-मोजे भी पहन रखे थे। सैन्य अधिकारियों ने ही पुलिस को सूचना दी। पोस्टमार्टम में छह-सात घंटे पहले फंदा लगाने से दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है।
परिवार वाले भी इस मामले में कुछ बता नहीं पा रहे हैं। वहीं, पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के जबल जमरोट के रहने वाले व हाल निवासी कैंट ऑफिसर्स लिविंग क्षेत्र के आवास संख्या ईडब्लूटी 4/2 निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल देशराज कौंडल (59) का शव सोमवार सुबह सरकारी आवास पर पंखे से बंधी रस्सी के सहारे फंदे पर लटका मिला।
काफी देर तक वह आवास से बाहर नहीं निकले तो फॉलोवर वहां पहुंचा। खिड़की से देखा गया तो देशाराज का शव पंखे से लटका हुआ था। इसके बाद अधिकारियों ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। मेजर नरेश चंद्र द्विवेदी की तहरीर पर फतेहगढ़ कोतवाली में मामला दर्ज किया गया।
घटना की जानकारी होते ही सीओ सिटी ऐश्वर्य उपाध्याय, फतेहगढ़ कोतवाल गोविंद हरि वर्मा फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। पुलिस ने जांच कर शव को नीचे उतारा। सूचना परिजनों को दी गई।
पोस्टमार्टम हाउस में बड़ी संख्या में सैन्य अधिकारी और जवान मौजूद रहे। पिता की मौत की सूचना पर पुत्र आयुष राजपूत मौके पर पहुंचे। हालांकि पूरे मामले में वह भी कुछ भी बताने असमर्थता जातते रहे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार ले. कर्नल की मौत छह से सात घंटा पूर्व फंदा लगने से दम घुटने के कारण हुई। सीओ सिटी ऐश्वर्य उपाध्याय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
पापा से फोन पर हुई थी बात, बोले सबका ख्याल रखना…
राजपूत रेजिमेंट सेंटर के रिकॉर्ड कार्यालय में कार्यरत सीआरओ ले. कर्नल देशराज कौंडल का परिवार हिमाचल के शिमला में रहता है। पढ़ाई के लिए पत्नी बच्चों के साथ रहती है। बेटे को फोन पर पिता ने सबका ध्यान रखने की बात कही। तब यह नहीं पता था कि पापा ऐसा कुछ कर लेंगे।
पापा से फोन पर हुई थी बात, बोले सबका ख्याल रखना…
राजपूत रेजिमेंट सेंटर के रिकॉर्ड कार्यालय में कार्यरत सीआरओ ले. कर्नल देशराज कौंडल का परिवार हिमाचल के शिमला में रहता है। पढ़ाई के लिए पत्नी बच्चों के साथ रहती है। बेटे को फोन पर पिता ने सबका ध्यान रखने की बात कही। तब यह नहीं पता था कि पापा ऐसा कुछ कर लेंगे।
चाय देने गए फॉलोवर ने दी सूचना
आरआरसी में तैनात सीनियर रिकॉर्ड ऑफिसर ले. कर्नल देशराज कौंडल का शव उनके फॉलोवर ने सरकारी आवास के कमरे में फंदे पर लटका देखा। फॉलोवर वहां सुबह की चाय देने गया था। उसी ने सैन्य अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी।
पोस्टमार्टम के बाद हरिद्वार ले गए शव
घटना के बाद सैन्य महकमे में अधिकारी और जवान सन्न रह गए। अप्रत्याशित घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। दोपहर बाद पोस्टमार्टम पूरा हो सका। सैन्य अधिकारी निजी एंबुलेंस से ले. कर्नल के शव को मिलिट्री अस्पताल तक ले गए। वहां से पुत्र आयुष और कुछ जवानों के साथ हरिद्वार के लिए रवाना कर दिया। बताया कि अंत्येष्टि कार्यक्रम हरिद्वार में होगा।