Kanpur News: गुजैनी थानाक्षेत्र के तात्याटोपेनगर में सोमवार दोपहर तेज रफ्तार ब्रेजा कार ठाकुर विशंभर सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज के गेट से जा टकराई थी। कार की टक्कर से स्कूल का लोहे का भारी भरकम गेट पिलर सहित परिसर के अंदर खेल रहे मासूम आर्यन सचान (6) और पांच साल की खुशी के ऊपर जा गिरा।
कानपुर में तेज रफ्तार ब्रेजा कार कॉलेज के जिस गेट से टकराई और गेट उखड़कर दो मासूम बच्चों पर जा गिरा। उसी गेट से हादसे से 15 मिनट पहले कई सारे छात्र अपनी-अपनी साइकिल लेकर घर गए थे। गनीमत रही की हादसा थोड़ी देर बाद हुआ,वरना और ज्यादा बच्चे कार की चपेट में आ सकते थे।
तात्याटोपे नगर निवासी रविन्द्र सिंह ने बताया कि जमीन के एक छोर पर उनके भाई देवेन्द्र सिंह ठा.विश्वंभर सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज और तुलसी मेमोरियल प्राइवेट और पूर्व माध्यमिक विद्यालय चलाते हैं। जबकि दूसरे दूसरे छोर पर उनका हाता है। इसी में खाली जमीन पर स्कूली छात्रों की साइकिलें भी खड़ी होती हैं।
सोमवार दोपहर दो बजे कॉलेज की छुट्टी हुई तो बच्चे परिसर में खड़ी साइकिल निकालने लगे। सभी बच्चों के जाने के बाद आर्यन और खुशी स्कूल से आने के बाद खेलने निकल गए थे। करीब 15 मिनट बाद ही जोरदार धमाके की आवाज आई। पूछने पर पता चला कि तेज रफ्तार कार ने गेट में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कॉलेज के छज्जा में भी दरार आ गई।
चालक हवा भरवाने निकला और पी ली शराब
जिस ब्रेजा कार से हादसा हुआ है वह तात्याटोपे नगर निवासी रेलवे कर्मचारी नीलेश कुमार त्रिपाठी की है। इसे गुजैनी गांव निवासी शानू चलाता है। पुलिस के मुताबिक सोमवार को कार मालिक को बाहर जाना था। इस पर शानू से टायरों में हवा भरवाकर लाने को कहा गया था। हालांकि शानू अपने साथियों संग शराब पीने लगा। नशे में हादसा हो गया।
बूढ़ी नानी बोली बुझ गया बेटी के घर का इकलौता चिराग
हादसे के वक्त दोनों बच्चों के माता पिता घर पर नहीं थे। बच्चों की देखभाल उनकी बूढ़ी नानी ही कर रहीं थीं। खुशी की नानी गीता देवी ने बताया कि एलकेजी में पढ़ती है, जबकि आर्यन यूकेजी का छात्र था। दोनों बच्चे साथ खेलते थे। वहीं आर्यन की नानी जनक दुलारी ने बताया कि थोड़ी देर पहले स्कूल से आने के बाद वह खाना मांगने लहा। जब तक वह खाना देती वह खेलने निकल गया। बुलाकर खाना खिलाया इसके बाद फिर खुशी के साथ खेलने लगा। छाती पीटकर रोते हुए बोली, बेटी को कैसे बताउंगी कि उसके घर का इकलौता चिराग बुझ गया है।
तेज रफ्तार कार से टकराकर टूटा था स्कूल का गेट
गुजैनी थानाक्षेत्र के तात्याटोपेनगर में सोमवार दोपहर तेज रफ्तार ब्रेजा कार ठाकुर विशंभर सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज के गेट से जा टकराई। कार की टक्कर से स्कूल का लोहे का भारी भरकम गेट पिलर सहित परिसर के अंदर खेल रहे मासूम आर्यन सचान (6) और पांच साल की खुशी के ऊपर जा गिरा। दबने की वजह से आर्यन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खुशी को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एक की मौत और एक बच्ची घायल
हादसे के बाद कार सवार तीन युवक तो भाग निकले लेकिन पैर टूटने की वजह से चालक भाग न सका। पब्लिक ने उसे पकड़कर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। तात्याटोपेनगर स्थित ठाकुर विशंभर नाथ इंटर कॉलेज स्कूल के एक हिस्से में मालिक रविंदर सिंह हाता बनाए हैं। इसमें 11 परिवार रहते हैं। इसमें एक परिवार रसूलाबाद के भैसाया निवासी मजदूर धर्मेंद्र का है जो सास गीता देवी, पत्नी निशा व बेटी खुशी और पांच माह की बेटी परी के साथ रहता है।
एक की मौत और एक बच्ची घायल
हादसे के बाद कार सवार तीन युवक तो भाग निकले लेकिन पैर टूटने की वजह से चालक भाग न सका। पब्लिक ने उसे पकड़कर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। तात्याटोपेनगर स्थित ठाकुर विशंभर नाथ इंटर कॉलेज स्कूल के एक हिस्से में मालिक रविंदर सिंह हाता बनाए हैं। इसमें 11 परिवार रहते हैं। इसमें एक परिवार रसूलाबाद के भैसाया निवासी मजदूर धर्मेंद्र का है जो सास गीता देवी, पत्नी निशा व बेटी खुशी और पांच माह की बेटी परी के साथ रहता है।
गेट और पिलर का हिस्सा गिरने से दब गए थे बच्चे
वहीं, फतेहपुर में प्राइवेट नौकरी करने वाले पुखरायां के मांझा गांव निवासी संदीप सचान, बेटे आर्यन और सास जनक दुलारी संग रहता है। पत्नी आकांक्षा दिल्ली के अस्पताल में नर्स है। खुशी की नानी गीता ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे दोनों बच्चे मुख्य गेट के पास खेल रहे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार कार गेट और दीवार से टकराते हुए अंदर आ घुसी। गेट और पिलर का हिस्सा गिरने से दोनों बच्चे दब गए।
कार हटाने पर हंगामा, भारी फोर्स जुटा
हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची और आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। इसके बाद जब वह कार थाने ले जाने लगी तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि कार को लेकर जाकर आरोपी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। हंगामे की सूचना पर आसपास के थानों फोर्स भी मंगवा लिया गया। हालांकि पुलिस के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन देने पर लोग शांत हुए और कार को थाने पहुंचाया गया।