उन्नाव। नवाबगंज तिराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की एक लुटेरे से मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में लुटेरे के बाएं पैर में गोली लगी। गिरफ्तार किए गए लुटेरे ने ढाई महीने पहले नवाबगंज पुलिस चौकी के पास बाइक सवार महिला से लूट की घटना स्वीकार की। उसका साथी पहले ही जेल जा चुका है।
अजगैन कोतवाली पुलिस शुक्रवार सुबह 5:10 बजे नवाबगंज कस्बे में तिराहे के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की नीली बाइक पर सवार युवक पुलिस को देखकर जैतीपुर गांव जाने वाले मार्ग की तरफ भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो फायरिंग कर दी। पुलिस को जवाबी कार्रवाई में उसके बाएं पैर में गोली लगने से वह गिर गया। पुलिस ने उसे नवाबगंज सीएचसी पहुंचाकर इलाज कराया। पूछताछ में उसने अपना नाम अयान उर्फ शरीफ निवासी 34/32 बारवां कला बसंतकुंज योजना सेक्टर-पी हरदोई रोड थाना दुबग्गा लखनऊ बताया। उसने अजगैन कोतवाली क्षेत्र के केवाना गांव निवासी संतोष कुमार की पत्नी के साथ 29 अगस्त को नवाबगंज पुलिस चौकी के सामने हुई लूट की घटना स्वीकार की।
केवाना गांव निवासी संतोष ने अजगैन कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह पत्नी उमा और बेटी शिक्षा के साथ बाइक से लखनऊ निवासी दोस्त के यहां मांगलिक कार्यक्रम में गए थे। रात को लौटते समय वह नवाबगंज कस्बा पहुंचे तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने टक्कर मारकर गिरा दिया और पत्नी को धक्का देकर पर्स लूटकर कर भाग गए। बैग में जेवर और मोबाइल था। तहरीर के आधार पर लूट की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी। कोतवाल अवनीश सिंह ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।
———————-
लुटेरे का साथी पहले ही मुठभेड़ में हो चुका गिरफ्तार
गिरफ्तार लुटेरे अयान उर्फ शरीफ के साथी इरफान को 15 अक्तूबर को अजगैन पुलिस ने नवाबगंज पक्षी विहार के पास रिंग रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। उसके भी पैर में गोली लगी थी। इरफान कानपुर नगर के थाना जाजमऊ के ताड़ बगिया का रहने वाला है।