उन्नाव। तमाम सुरक्षा व्यवस्था के दावों के बावजूद जिला अस्पताल में चोरियों का सिलसिला नहीं रुक रहा है। मंगलवार रात चोरों ने एक बार फिर डायग्नोस्टिक ब्लॉक की पैथालॉजी से कंप्यूटर, प्रिंटर सहित कीमती सामान पार कर दिया। पैथोलॉजिस्ट ने कोतवाली में तहरीर दी है।
डायग्नोस्टिक ब्लॉक की पैथालॉजी का पीछे का दरवाजा तोड़ कर चोरों ने कंप्यूटर, प्रिंटर, यूपीएस, हीटर, एक्सटेंशन बोर्ड आदि कीमती सामान पार कर दिया। बुधवार सुबह पैथोलॉजिस्ट डॉ. विनीत कुमार वर्मा व अन्य कर्मचारी पहुंचे तब घटना की जानकारी हुई। सीएमएस डॉ. रियाज अली मिर्जा को घटना बताई और उनके निर्देश पर पैथोलॉजिस्ट ने सदर कोतवाली में तहरीर दी है।
मालूम हो कि डायग्नोस्टिक ब्लॉक में एक महीने में चोरी की तीसरी घटना हुई है। इससे पहले आक्सीजन प्लांट से दस मीटर तांबे की पाइप और पर्चा काउंटर में लगे एसी की पीतल की पाइप चोरी हो चुकी है। सूचना के बाद भी पुलिस किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई है।
कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की जांच कर चोर तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।