उन्नाव। आईजीआरएस से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण में जिला प्रदेश में पहले स्थान पर आया है। दिसंबर माह की समीक्षा में जिले के 16 थानों को प्रदेश में पहली रैंक मिली है। पांच थाने शिकायतों का शतप्रतिशत निस्तारण नहीं कर पाए हैं।
शासन से संचालित आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, आईजी और डीजी तक को शिकायतें की जाती हैं। इसमें अलग-अलग पदों के हिसाब से शिकायतों के निस्तारण करने की समय सीमा अलग-अलग है। शासन स्तर से पुलिस थानों में दिसंबर महीने में मिली शिकायतों के निस्तारण में जिले को प्रदेश में पहला स्थान मिला ही, साथ ही 16 थाने शिकायतों के निस्तारण में अव्वल रहे।
इनमें अचलगंज, सफीपुर, अजगैन, माखी, बिहार, बीघापुर, मौरावां, महिला थाना, असोहा, बेहटामुजावर, पुरवा, बारासगवर, शुक्लागंज, फतेहपुर चौरासी, दही थाना और हसनगंज कोतवाली शामिल हैं। जबकि औरास, बांगरमऊ, आसीवन, सोहरामऊ और सदर कोतवाली शिकायतों के निस्तारण में पिछड़ गए। एसपी दीपक भूकर ने सभी थानाध्यक्षों को शिकायतों को शत-प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, एडीएम सुशील कुमार गोंड ने बताया कि आईजीआरएस पर प्राप्त जिला प्रशासन से संबंधित शिकायतों के निस्तारण में जिले को प्रदेश में आठवां स्थान मिला है। वहीं, वरासत के निर्विवादित सभी मामलों का निस्तारण करने में जिले को पांचवां स्थान हासिल हुआ है।