नवाबगंज। कुसुंभी रेलवे स्टेशन के पास खेत में लखनऊ निवासी महिला की हत्या करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने साथ रहने का दबाव बनाने पर हत्या करने की बात कबूली है। मिलने के बहाने महिला को सुनसान स्थान पर बुलाया था और खेत में ले जाकर उसी की शॉल से मुंह और नाक दबाकर हत्या कर दी।
लखनऊ के सरोजनी नगर थानाक्षेत्र के मक्काखेड़ा निवासी रीना (35) पत्नी बाबू की हत्या कर दी गई थी। उसका शव 10 जनवरी की देर शाम अजगैन कोतवाली क्षेत्र में कुसुंभी रेलवे स्टेशन के पास खेत में मिला था। मृतका के पति बाबू ने सोहरामऊ थानाक्षेत्र के आशाखेड़ा गांव निवासी हफीज उर्फ सपेरा पर हत्या का शक जताया था। हफीज को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो हकीकत सामने आई। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने बताया कि करीब चार साल से वह रीना को जानता था। रीना का पति बाबू उसकी बैंड पार्टी में काम करता था। उसका घर आना-जाना था और धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ती गईं।
हफीज ने बताया कि कई बार दोनों साथ घूमने भी गए। करीब तीन महीने पहले उसके घर वालों को इसकी जानकारी हुई तो विरोध करने लगे। रीना को बताया तो वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुई और साथ रहने का दबाव बनाने लगी। आरोपी के मुताबिक, रीना ने उसे कई बार जेल भेजने की धमकी भी दी। परेशान होकर उसने हत्या कर की योजना बनाई। उसे मिलने के लिए कुसुंभी स्टेशन के पास उसी स्थान पर बुलाया जहां वह दोनों पहले भी कई बार मिल चुके थे। कुसुंभी रेलवे स्टेशन के पास चाय-नाश्ता कराया, बाद में सुनसान स्थान पर ले जाकर शॉल को मुंह और नाक पर रखकर दबा दिया। दम घुटने से कुछ ही देर में रीना की मौत गई। कोतवाल अवनीश सिंह ने बताया कि मृतका की मां रानी की तहरीर पर हत्यारोपी के खिलाफ हत्या और एससी-एसटी एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
घटनास्थल पर मिली आरोपी के मोबाइल की लोकेशन
कोतवाल ने बताया कि हत्यारोपी के मोबाइल की लोकेशन भी 10 जनवरी की रात आठ बजे कुसुंभी रेलवे स्टेशन के पास मिली। उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था। नंबर सर्विलांस पर लगा होने से 11 जनवरी की सुबह जैसे ही मोबाइल खुला, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। हत्यारोपी की पत्नी के साथ तीन बेटे हैं। बेटे बड़े हैं इसलिए आरोपी भी अब दूरी बनाना चाह रहा था, और कोई रास्ता न दिखने पर उसने यह कदम उठाया।