
उन्नाव। जिले में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ लोहड़ी का त्योहार मनाया गया। गुरुद्वारा व पंजाबी कालोनी में सिख धर्म के लोगों ने लोहड़ी जलाई और उसके इर्द-गिर्द परिक्रमा लगाकर नृत्य किया।
सुख-समृद्धि के लिए मनाए जाने वाले लोहड़ी त्योहार में अग्नि देवता का पूजन किया गया। सिख समुदाय के लोग हाकिमटोला स्थित गुरुद्वारे में एकत्रित हुए और लोहिड़ी पर्व धूमधाम के साथ मनाया। नवविवाहिताओं ने भी लोहड़ी की परिक्रमा लगाई। भांगड़े पर जमकर नाच-गाना हुआ। लोगों ने आग में काले तिल, रेवड़ी समेत अन्य सामग्री डालकर परिजनों और बच्चों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। लोकगीत व संगीत के के बीच बड़ों का आशीर्वाद भी लिया। देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा। नवविवाहिताओं और नवजात बच्चों वाले परिवारों के लिए भी लोहड़ी का खास महत्व रहता है। शिशु या विवाहित जोड़े की पहली लोहड़ी पर पूजन के बाद सभी बड़े-बुजुर्ग आशीर्वाद देते हैं और सुखमय जीवन की कामना करते हैं।