
उन्नाव। बाबा साहेब के खिलाफ गृहमंत्री की टिप्पणी के विरोध में ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेस नेता को पुलिस ने उनके घर पर ही रोक लिया। पुतला जलाने का भी प्रयास किया गया। काफी देर बाद उन्होंने कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन दिया।
कांग्रेस विकलांग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव तन्मय श्रीवास्तव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिला कांग्रेस कार्यालय पर एकत्र होने के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजना था। लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान का विरोध कर रहे हैं। गुरुवार सुबह तन्मय श्रीवास्तव को पुलिस ने उनके घर से निकलने से पहले ही रोक लिया।
इस दौरान कुछ और कार्यकर्ता भी पहुंच गए। उन्होंने ज्ञापन देने के लिए कलक्ट्रेट जाने की बात कही तो पुलिस ने रोक दिया। इसी दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने रोक दिया। काफी देर तक चले हंगामे के बाद कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन देने के बाद कांग्रेसी शांत हुए। विकलांग प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष शास्वत बाजपेई, संदीप वर्मा, शिवम श्रीवास्तव, बंसीलाल, अनोखेलाल, जितेंद्र, राधा, प्यारेलाल आदि मौजूद रहे।