यूपी के उन्नाव जिले में महिला व दो बच्चों की मौत की घटना सामने आई है। सीओ और कोतवाल ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

कटरा मोहल्ले में महिला और उसके दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। फौज में तैनात पति ने कई बार फोन मिलाया न उठने पर मुन्नी खेड़ा गांव में रहने वाले परिजनों को सूचना दी। भाई ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया न खुलने पर छत के रास्ते अंदर पहुंचा। कमरे में तीनों मृत पड़े थे। यह देख कोहराम मच गया। पुलिस ने जांच की, प्रारंभिक जांच में बेड के पास अंगीठी रखी मिली है। धुएं से दम घुटने से मौत का अनुमान लगाया जा रहा है।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा निवासी आलोक सिंह सेना में सूबेदार के पद पर तैनात हैं। मौजूदा समय में वह लद्दाख में तैनात हैं। सोमवार सुबह उन्होंने अपनी पत्नी रचना सिंह उर्फ नीशू (35) को फोन मिलाया न उठने पर कई बार कॉल की लेकिन रिसीव नहीं हुआ, इस पर उन्होंने फतेहपुर 84 थानाक्षेत्र के मुन्नीखेड़ा गांव में रहने वाले परिजनों को फोन ना उठने की जानकारी दी। आलोक का छोटा भाई पंकज सुबह 10 बजे कटरा स्थित घर पहुंचा। कई बार दरवाजा खटखटाया पर जब नहीं खुला तो वह पड़ोसी के घर से छत के रास्ते अपने घर में दाखिल हुआ।
कमरे का दरवाजा अंदर से बंद होने से उसे तोड़ा गया। अंदर का नजारा देख उसके रोंगटे खड़े हो गए। नीशू के साथ सात साल का बेटा वैभव और चार साल की बेटी वैष्णवी मृत पड़े हुए थे। वह चीखते हुए बाहर की ओर भागा। महिला और उसके दो बच्चों की मौत की सूचना पर वहां भीड़ लग गई। सीओ, कोतवाल फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और जांच शुरू की है। कोतवाल राजेश पाठक ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या अंगीठी के धुएं से दम घुटने से मौत का अनुमान है जांच की जा रही है।