
उन्नाव। बोर्ड परीक्षा से पहले होने वाले प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में जिले की छात्रा अनन्या बाथम भी शामिल होंगी। वह 24 से 29 जनवरी तक दिल्ली के एनआईई गेस्ट हाउस में स्कूल की शिक्षिका के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। छात्रा का नाम आने पर शिक्षकों के साथ परिजन भी उत्साहित हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को समान अवसर प्रदान करने के साथ तनाव रहित परीक्षा में प्रतिभाग करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित करते हैं। डीआईओएस एसपी सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश की 14 छात्राओं का चयन हुआ है। इसमें प्रदेश की तीन छात्राएं शामिल हैं, जिसमें लखनऊ मंडल से उन्नाव के राजकीय हाईस्कूल रायपुर गढ़ी की कक्षा 10 की छात्रा अनन्या बाथम का नाम शामिल है। वह नवाबगंज के टिकुरा गांव की रहने वाली हैं।
परीक्षा के समय कैसे रहें तनाव मुक्त प्रश्न के साथ भाषा पर हुआ चयन
अनन्या के साथ दिल्ली जा रहीं शिक्षिका किरन यादव ने बताया कि छात्रों से उनके सवाल और बोलचाल की भाषा से संबंधित वीडियो बनाकर परीक्षा पर चर्चा पोर्टल पर भेजा जाना था। जिले से 50 हजार से अधिक छात्रों ने वीडियो बनाकर भेजे थे। इसमें छात्रा अनन्या बाथम का चयन हुआ है। छात्रा के पिता सुनील कुमार मजदूरी करते हैं। बताया कि शुक्रवार सुबह छह बजे कानपुर से दिल्ली के लिए ट्रेन है, उसी से निकलेंगी।