
परियर। रिंग रोड के लिए अधिग्रहित जमीन का कब्जा लेने पहुंचे अधिकारियों की किसानों से जमकर नोकझोंक हुई। किसानों ने लेखपालों को नापजोख करने से रोक दिया। जानकारी मिलने पर मौके पर सदर विधायक पहुंचे और किसानों को समस्या निस्तारण कराने का आश्वासन देकर शांत कराया।
विकासखंड सिकंदरपुर सरोसी के रौतापुर गांव से निकल रही रिंग रोड के लिए 32 किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई है। अभी पांच किसानों का भुगतान शेष है। शेष किसानों को भुगतान कर दिया गया है। इसको लेकर पिछले पांच दिन से प्रशासन व किसानों के बीच बातचीत चल रही थी। गुरुवार को एसडीएम क्षितिज द्विवेदी व तहसीलदार अविनाश चंद्र लेखपाल की टीम लेकर मौके पर पहुंचे और नापजोख शुरू कर दी। यह देख किसान आक्रोशित हो गए और एकत्रित होकर काम रुकवा दिया। मामले की जानकारी सदर विधायक पंकज गुप्ता को दी तो वह मौके पर पहुंच गए। विधायक ने अधिकारियों व किसानों से बातचीत की।
विधायक ने किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान कराएंगे। इसके बाद किसान कब्जा देने को राजी हो गए। वहीं, विधायक ने यह भी कहा कि जिन किसानों की फसल खड़ी है, उसके नुकसान को लेकर जिला प्रशासन से बातचीत करेंगे और लागत दिलाने का प्रयास करेंगे। वहीं, सपा की राष्ट्रीय सचिव अन्नू टंडन भी सूचना मिलते ही वहां पर पहुंच गईं।
उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या हल कराने के लिए वह डीएम से मिलेंगी। एसडीएम ने बताया कि केवल पांच किसानों का भुगतान शेष है। किसानों की मांग थी कि सभी का भुगतान हो जाए, उसके बाद ही काम शुरू कराया जाए। किसानों से बात करके मामला हल कर लिया गया। इसके बाद काम शुरू हो गया। इस दौरान गंगा बैराज चौकी प्रभारी मान सिंह एवं हाजीपुर चौकी इंचार्ज संतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।