सोनिक। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान के दौरान स्नानार्थियों को स्वच्छ गंगा जल उपलब्ध कराने के लिए टेनरी व स्लाटर के मुहाने सील कर दिए गए हैं। महाकुंभ में चौथा स्नान 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर होना है
दूषित पानी गंगा में न जा सके, इसके लिए उत्तर प्रदेश प्रदूषण बोर्ड ने इन प्रमुख स्नान पर्व से तीन दिन पहले ही उत्प्रवाह करने वाली सभी इकाइयों के दूषित पानी बहाने पर रोक लगा दी है। इसके लिए रविवार रात 12 बजे से सभी टेनरी और स्लाटर हाउस के साथ दही चौकी सीईटीपी के मुहाने सील कर दिए गए। मुहाने में एक बोरी में फिटकरी भरकर लगाई है, जिससे दूषित पानी गंगा में न जा सके। इसी तरह मास्टर ड्रेन से गिरने वाले नाले के सामने भी फिटकरी बोरी में भरकर लगाई गई है। वहीं डीएम द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में गठित जांच समिति बंदी के समय टेनरी और स्लाटर हाउस पर नजर रखेगी। क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी रोहित सिंह ने बताया कि मुहाने 12 फरवरी की रात 12 बजे खोले जाएंगे। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि को लेकर 23 फरवरी से 26 फरवरी के बीच भी मुहाने सील रहेंगे।