उन्नाव। बारावफात व गणेश चतुर्थी को लेकर शहर में भारी वाहनों के आवागमन में प्रतिबंध रहेगा। यातायात प्रभारी भवन सिंह मौर्य ने बताया कि सुबह नौ बजे से जुलूस समाप्त होने तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा।
गांधी नगर तिराहा से शहर की ओर आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इन्हें गांधी नगर तिराहा से डायवर्ट किया जाएगा। वहीं, हाईवे से शहर की ओर सभी भारी वाहनों को बाईपास से अजगैन, मोहान और बांगरमऊ की तरफ व कानपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। बांगरमऊ, सफीपुर की ओर से आने वाले वाहनों को चकलवंशी से मियागंज की तरफ भेजा जाएगा। हाईवे के गदनखेडा चौराहा से गांधीनगर तिराहा की तरफ आने वाले भारी वाहनों को बदरका चौराहा से कानपुर और लखनऊ की तरफ भेजा जाएगा।
शुक्लागंज के मरहला चौराहा से शहर की ओर आने वाले वाहनों को बदरका चौराहा की तरफ से भेजा जाएगा। कब्बाखेड़ा व पुलिस आफिस तिराहा से बड़ा चौराहा की तरफ ई-रिक्शा व छोटे-बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इन्हें पुलिस आफिस तिराहा से प्रकाश गेस्ट हाउस कि तरफ भेजा जाएगा। कब्बाखेड़ा से छोटा चौराहा की तरह पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। हरदोई रोड पुल से आईबीपी चौराहा की तरफ ई-रिक्शा व छोटे-बड़े वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।