शिवहरः उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस और टैंकर की भीषण टक्कर में 18 लोगों की मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. बस सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी. इस बीच यह हादसा हुआ. हादसे में सबसे अधिक मृतक बिहार के हैं. इन्हीं में से एक ही परिवार के 6 लोगों ने दम तोड़ दिया. यह परिवार बिहार के मोतिहारी जिले का रहने वाला था, जो शिवहर से दिल्ली जा रहा था. इसी परिवार के दो बच्चे भी घायल हो गए.
हालांकि उनको किसी सदमे से बचाने के लिए पुलिस और डॉक्टरों ने बाकी परिजनों की मौत के बारे में नहीं बताया. वहीं पहचान कराने के लिए कुछ समय बाद पुलिसकर्मी दिलशाद नाम के लड़के को लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे, तो वहां शवों को देखते ही वो रोने लगा. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बच्चे को ढांढस बंधाया. वहीं उसका भाई 14 साल का साहिल हादसे में घायल है. वहीं दिलशाद के सिर और पैर पर गहरा घाव हुआ है.
घायल दिलशाद ने परिवार के 6 लोगों के शवों की पहचान की. इनमें साहिल और दिलशाद के पिता अशफाक (45) और मां मुनचुन खातून (38) के अलावा मोहम्मद शाहिद (3), सुहैल (5), गुलनाज (13) मोहम्मद इलियास (35) और समसुन निशा (30) ने दम तोड़ दिया. सभी लोग मोतिहारी के निवासी थे. दिलशाद दिल्ली में सैलून का काम करता है, जबकि उसके पिता दर्जी का काम करते थे.
अधिकारियों ने बताया कि घटना बुधवार तड़के करीब पांच बजे बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में जोजीकोट गांव के पास हुई, बस में 60 लोग सवार थे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है. जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बिहार के मोतिहारी से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस की रफ्तार तेज थी और उसने दूध के टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी.
जिलाधिकारी ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. राठी ने बताया कि हादसे में मामूली रूप से घायल हुए 20 अन्य यात्रियों को दूसरी बस से दिल्ली भेजा गया है. अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) एसबी शिरोडकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 14 पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. उन्होंने बताया कि हादसे में 19 लोग घायल हो गये हैं.
उन्नाव के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि बिहार से दिल्ली जा रही इस निजी बस में करीब 60 यात्री सवार थे, जो अलग अलग स्थानों से सवार हुए थे. बांगरमऊ के क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और टैंकर दोनों पलट गये. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बांगरमऊ कोतवाली और उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की टीम ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. दुर्घटनास्थल पर वीभत्स नजारा था. घटनास्थल पर बिखरे पड़े शीशे के टुकड़ों और लोगों के सामान के बीच शव पड़े हुए थे, दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया गया.