उन्नाव। गदनखेड़ा में रविवार रात दो पक्ष भिड़ गए। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। छर्रे स्कार्पियो के शीशे में लगे हैं। रात में ही स्कार्पियो सवार युवक के पक्ष में 50 से अधिक महिला पुरुष कोतवाली पहुंचे और सोमवार को भी डटे रहे। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की है।
सदर कोतवाली के गदनखेड़ा निवासी श्रीकांत वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार रात 10:30 बजे भवन निर्माण सामग्री की दुकान बंद कर स्कॉर्पियो से घर जा रहा था। गांव के रास्ते में दिलीप सोनकर ने गाड़ी रोकवाई और गाली-गलौज करने लगा। आरोप है कि जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर भी किया। छर्रे गाड़ी में आगे के शीशे पर लगे। इसी दौरान दिलीप पक्ष से कई लोग पहुंचे मारपीट करने लगे।
वहीं, दिलीप सोनकर ने तहरीर देकर बताया है कि सभासद के चुनाव को लेकर श्रीकांत रंजिश मानते हैं। रविवार को नशे में गाली दे रहे थे। विरोध करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की। घटना के बाद श्रीकांत के पक्ष में 50 से अधिक ग्रामीण कोतवाली पहुंचे और दबाव बनाने का प्रयास किया। देर शाम तक दोनों पक्षों पर सहमति न बन पाने पर तहरीर दी है। कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर जांच की जा रही है।