UP Cylinder Blast: जोरदार धमाके के बाद धुआं ही धुआं…दहल गए लोग; तस्वीरों में बुलंदशहर हादसे की इनसाइड स्टोरी

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सोमवार की रात बड़ा हादसा हुआ। ऑक्सीजन सिलिंडर फटने से दो मंजिला मकान जमींदोज हो गया। मलबे में दबने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में दबे 17 लोगों को निकालने के लिए देर रात तक राहत एवं बचाव कार्य चला। 

जानकारी के अनुसार, सिकंदराबाद कस्बे के गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी में सोमवार रात आठ बजे ऑक्सीजन सिलिंडर फटने से जबरदस्त विस्फोट हो गया। हादसे में दो मंजिला मकान जमींदोज हो गया, जिसके मलबे में एक ही परिवार के 26 लोग दब गए। 

Oxygen Cylinder Blast two-storey house collapsed In bulandshahr up see photos

हादसे में परिवार के मुखिया, उनकी पत्नी, बेटी और दो बेटों समेत छह लोगों की मौत हो गई। देर रात मलबे में दबे 17 लोगों को निकालने के लिए फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ के जवान जुटे। मलबे में दबे लोगों को निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि मलबे में दबने से घायल हुए कुल सात लोगों में एक की हालत गंभीर है। 

लिंटर में लगने वाली शटरिंग का काम करने वाले रियाजुद्दीन की पत्नी रुखसाना की तबीयत खराब चल रही थी। वह निजी अस्पताल में भर्ती थीं। सोमवार शाम को ही उन्हें अस्पताल से घर लाया गया था।

Oxygen Cylinder Blast two-storey house collapsed In bulandshahr up see photos

घर लाने के बाद रुखसाना को सांस लेने में समस्या होने लगी। इस पर उन्हें ऑक्सीजन देने के लिए सिलिंडर लगाने की प्रक्रिया चल रही थी। तभी सिलिंडर में जबरदस्त विस्फोट हो गया। 

हादसे के वक्त रियाजुद्दीन के साथ उनकी पत्नी रुखसाना, बेटा सिराजु, शाहरुख, सोहना, आस मोहम्मद और सलमान, पुत्रवधू चांदनी, यासमीन, अंजुम, बेटी तमन्ना और उनके दो बच्चे, सिराजु के पांच बच्चे, शाहरुख के तीन, आस मोहम्मद के तीन और सोहना के दो बच्चों समेत 26 लोग घर में थे। सभी मलबे में दब गए।

Oxygen Cylinder Blast two-storey house collapsed In bulandshahr up see photos

राजुद्दीन की एक पुत्रवधू नसरीन किसी कार्य के चलते पड़ोस में गई थी। वह सकुशल है। मलबे में दबने से रियाजुद्दीन (58), उनकी पत्नी रखसाना (45), तमन्ना (24), आस मोहम्मद (24), सलमान (11) और रिजवान की बेटी हिफजा (3) की मौत हो गई। तीन को गंभीर घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात तक मलबे में 17 लोग दबे हुए थे, जिन्हें बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य चलाया गया। डीएम-एसएसपी, एसडीएम-सीओ समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे।

Oxygen Cylinder Blast two-storey house collapsed In bulandshahr up see photos

विस्फोट की आवाज से सहम गए पड़ोसी
रात करीब आठ बजे विस्फोट हुआ तो पड़ोसियों के साथ कालोनी के लोग सहम उठे। धमाके की आवाज के बाद एकाएक लोग घरों से बाहर निकले और मौके की ओर दौड़ पड़े। तत्काल हादसे की सूचना पुलिस को देने के साथ लोग राहत कार्य में जुट गए। कॉलोनी निवासी राशिद ने बताया कि विस्फोट की आवाज ऐसी लगी मानो किसी ने बम गिरा दिया हो। कुछ लोगों को लगा भूकंप आया है। बदहवास स्थिति में लोग घरों से बाहर निकले तो हादसे की जानकारी हुई।

Oxygen Cylinder Blast two-storey house collapsed In bulandshahr up see photos

मलबे से आ रहीं थी आवाजें
घटनास्थल पर देर रात तक राहत और बचाव कार्य जारी रहा। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्हें मलबे में दबे लोगों की आवाजें सुनाई दे रही थीं। लोग बचाने की फरियाद करते रहे। कह रहे थे कि हम इधर हैं, बचा लो… नहीं तो हम मर जाएंगे।

लोगों ने बताया कि घटना रात करीब 8 बजे हुई। इसके डेढ़ घंटे बाद 9:30 बजे मौके पर जेसीबी पहुंची। इसके बाद मलबे को उठाने का काम शुरू हुआ। तब तक छह लोगों की जान जा चुकी थी। लोगों ने आरोप लगाया कि सही समय पर जेसीबी पहुंच जाती तो परिवार के छह लोगों की जान नहीं जाती।

Oxygen Cylinder Blast two-storey house collapsed In bulandshahr up see photos

लोगों ने बताया कि घटना के बाद आसपास धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा था। सिलिंडर विस्फोट से मकान गिरने के बाद मलबे के अंदर दबे लोगों की आवजें आ रही थीं, हम इधर हैं, बचालो नहीं तो मर जाएंगे। जिधर से आवाजें आ रहीं थी, लोगों ने उधर हाथों से मिट्टी उठाना शुरू कर दिया, लेकिन भारी लिंटर होने के कारण कोई उसे हिला नहीं सके। 

Oxygen Cylinder Blast two-storey house collapsed In bulandshahr up see photos

परिवार और आस-पड़ोस के लोग भी उन्हें बचाने के लिए गुहार लगाते रहे। लोगों ने आरोप लगाया कि सही समय पर जेसीबी पहुंच जाती तो परिवार के छह लोगों की जान न जाती। घटनास्थल पर जो पहुंचा, उसकी आंखें नम थीं और वह भगवान से एक ही प्रार्थना कर रहे थे कि किसी तरह से अंदर फंसे लोगों की जान बच जाए। इतना ही नहीं लोगों ने अपने हाथों से मिट्टी को हटाना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने फावड़े से मिट्टी खोदनी शुरू कर दी, लेकिन लिंटर को कोई नहीं हिला पाया। काफी संख्या में लोगों ने उसे भी हटाने की कोशिश की।

Oxygen Cylinder Blast two-storey house collapsed In bulandshahr up see photos

घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा पूरा शहर
सिकंदराबाद में जैसे ही लोगों को घटना के बारे में जानकारी हुई, वैसे ही लोग उधर दौड़ पड़े। लोगों ने भाई चारे का संदेश भी दिया। मौके पर मौजूद लोग जिस तरह से मदद कर पा रहे थे, वह कर रहे थे। हर व्यक्ति लोगों को निकालने के लिए भी कोशिश करता दिखा। वहां मौजूद लोगों ने कहा कि घटनास्थल से पूरे शहर में आवाज पहुंच गई। ऐसा लगा किसी ने बम फेंक दिया हो।

Oxygen Cylinder Blast two-storey house collapsed In bulandshahr up see photos

चीत्कार के बीच अपनों को तलाशते रहे लोग
घटना की सूचना के बाद जैसे ही रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंचे तो चीत्कार के साथ अपने लोगों को तलाशने लगे। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें ढांढस बंधाया। जिन लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, उनके हाल जानने के लिए रिश्तेदार पहुंचे।

सिलिंडर फटने से छह लोगों की मौत हुई है। हादसा कैसे हुआ, यह जांच के बाद पता चलेगा। मलबे में दबे अन्य लोगों को निकाल लिया गया है।  श्लोक कुमार, एसएसपी

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit eiusmod tempor ncididunt ut labore et dolore magna
Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!