उन्नाव। भाई-बहन के प्यार और अटूट रिश्ते का प्रतीक भाई दूज का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों को रोचना-टीका लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। वहीं भाइयों ने रक्षा का वचन देकर उपहार भेंट किए
दिवाली के धूम धड़ाके के बाद रविवार को भाई दूज पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। परंपरा के तहत विधिविधान से पूजा अर्चना की गई। फिर बहनों ने भाइयों का टीका लगाकर मुंह मीठा कराया। वहीं भाइयों ने अपनी बहनों को दक्षिणा व आकर्षक उपहार दिए। मिठाई की दुकानों में भी काफी भीड़ रही।
—-
भाई दूज पर बंदियों से मिलीं बहनें, नम हुईं आंखें
उन्नाव। भाई दूज पर्व पर जेल में बंद भाईयों को टीका रोचना करने पहुंची बहनों की भीड़ रही। जेल प्रशासन ने त्योहार पर बहनों को मिलने की छूट दी। भाई दूज के पर्व पर रविवार सुबह से ही जेल परिसर में महिलाओं की भीड़ रही। जाने-अनजाने हुए अपराधों के चलते सलाखों के पीछे गए अपने भाइयों को टीका-रोचना और मुंह मीठा कराने के लिए पहुंची महिलाओं की अलग अलग लाइन लगवाकर जेल अधिकारियों ने मुलाकात कराई। प्रत्येक बंदी से मुलाकात के लिए अधिकतम 30 मिनट का समय दिया गया। बहनों ने भाइयों को रोचना लगाकर, मुंह मीठा कराया। इस दौरान भाई, अपनी बहनों को उपहार स्वरूप कुछ नहीं दे पाए लेकिन भविष्य में अपराध न करने का वादा जरूर किया। (संवाद)