संवाद सूत्र, हसनगंज (उन्नाव)। बिहार में ऊंचे दामों पर खपाने के लिए हरियाणा से ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब पुलिस ने जब्त कर ली। दो लग्जरी कारों से शराब की पेटियां ले जाईं जा रहीं थी। शराब ले जाने की सूचना पर हसनगंज पुलिस ने एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर मटरिया के सामने दोनों कारों को पकड़कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर करीब 40 पेटी में 492 बोतल शराब बरामद की। शराब अलग-अलग ब्रांड की है।
आबकारी टीम ने पकड़ी गई शराब की कीमत करीब पांच लाख बताई है। दोनों कार में फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी। पकड़े गए दोनों आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेजा है। वहीं कार सीज कर शराब जब्त कर ली गई।
पुलिस ने की नाकाबंदी
हसनगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को रविवार तड़के दो कारों में हरियाणा से शराब ले जाने की जानकारी मिली। एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर मटरिया अंडरपास पुल के नीचे पुलिस टीम के साथ उन्होंने बैरिकेडिंग लगाकर नाकाबंदी की। इसी दौरान एक्सप्रेसवे पर औरास के पास सर्विस लेन उतरकर आ रहीं दो लग्जरी कार को पुलिस ने पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान दोनों कार में हरियाणा प्रांत अलग-अलग ब्रांड की शराब की पेटियां बरामद हुईं। मौके से पुलिस ने कार चला रहे रवींद्र पुत्र कृष्ण निवासी रामनगर थाना सोनीपत हरियाणा व मनदीप सिंह पुत्र रामचंद्र निवासी बावड़ गांव थाना बड़ौदा जनपद सोनीपत हरियाणा को पकड़ लिया।
दोनों ने पूछताछ में बताया कि बिहार में शराब बंदी होने से वहां ऊंचे दामों में यह बिकती है। जिससे हरियाणा से शराब खरीदकर बिक्री के लिए बिहार प्रांत के मोतिहारी ले जा रहे थे। इससे पहले भी वह शराब की कई खेप बिहार ले जा चुके हैं। पुलिस से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट लगाने के साथ कार में एयरफोर्स लिखा लिया था।प्रभारी निरीक्षक चंद्रकांत मिश्र ने बताया कि दोनों आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया है। विवेचना में कार मालिक समेत अन्य बिंदुओं पर जांच की जाएगी।
न्यायालय के आदेश पर कुर्की की नोटिस चस्पा
बांगरमऊ के मऊ गांव में 22 जुलाई को प्रधान पति फहीमुद्दीन के पक्ष और गांव के युवक जैविक के पक्ष में हुए विवाद में वांछित चल रहे आरोपितों के घर रविवार को भी पुलिस ने नोटिस चस्पा कर डुगडुगी पिटवाकर कर सूचना दी।रविवार दोपहर सीओ अरविंद कुमार कोतवाली प्रभारी राजेश पाठक पुलिस बल के साथ मऊ गांव पहुंचे और बचे हुए आरोपितों के घर कुर्की की नोटिस चस्पा कर डुगडुगी पिटवाई। इसके बाद पुलिस एक टीम सुरसेनी गांव पहुंची जहां वांछित चल रहे आरोपित के घर भी नोटिस चस्पा की। सीओ अरविंद कुमार ने बताया न्यायालय के आदेश पर कुर्की की नोटिस चस्पा की गई है।