गंजमुरादाबाद (उन्नाव)। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर बोल्डर से टकराकर पलट गई। हादसे में दंपती और बच्ची घायल हो गए। वह नोएडा से लखनऊ जा रहे थे। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया।
नोएडा निवासी अभिजीत सिंह (29), पत्नी सुषमा (27) और बेटी त्रिशिका (2) के साथ बुधवार दोपहर एक बजे कार से लखनऊ जा रहे थे। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटामुजावर थानाक्षेत्र के खंभौली गांव के सामने हवाई पट्टी पर अभिजीत को झपकी आ गई। इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर बोल्डर से टकराकर पलट गई। घटना में दंपती और बच्चे घायल हो गए।
यूपीडा और पीआरबी ने घायलों को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया। तीनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। यूपीडा ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त कार को रास्ते से हटाकर यातायात सामान्य कराया थानाध्यक्ष फूल सिंह ने बताया कि चालक को झपकी आने से घटना हुई। सभी घायल हुए हैं।