उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिला अंतर्गत सदर तहसील के मगरवारा चौकी अंतर्गत गलगलहा स्थित ब्रिक फील्ड में खेलते समय पानी भरे गड्ढे में डूबकर एक मजदूर के मासूम बेटे की मौत हो गई। कौआकोल थाना क्षेत्र के फरहा नगर निवासी रामचंद्र छह माह पहले अपनी पत्नी धनवंतरी व छह बच्चों के साथ गलगलहा स्थित भट्ठा में ईंट पथाई का काम करने आया था.
उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिला अंतर्गत सदर तहसील के मगरवारा चौकी अंतर्गत गलगलहा स्थित ब्रिक फील्ड में खेलते समय पानी भरे गड्ढे में डूबकर एक मजदूर के मासूम बेटे की मौत हो गई।
कौआकोल थाना क्षेत्र के फरहा नगर निवासी रामचंद्र छह माह पहले अपनी पत्नी धनवंतरी व छह बच्चों के साथ गलगलहा स्थित भट्ठा में ईंट पथाई का काम करने आया था।
रविवार देर शाम उसका दो वर्षीय बेटा राज भट्ठे में झोपड़ी के पास खेल रहा था। अचानक वह ईंट के सांचा धोने वाले गढ्ढे में गिर गया। पानी भरा होने से वह उसमें डूब गया और उसकी मौत हो गई। अन्य मजदूरों ने शव उतराता देख बाहर निकाला।
परिजनों ने भट्ठा मालिक पर लगाया आरोप
भट्ठा मालिक ने बच्चे को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टर ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं स्वजन व भट्ठा प्रबंधन द्वारा बच्चे के शव को बिना पुलिस के सूचना दिए भट्ठे के पास बुलडोजर से गढ्ढा खोदकर दफना दिया गया। स्वजन ने लापरवाही का आरोप लगा बताया कि भट्ठा मालिक ने जगह-जगह इस तरह के गढ्ढे बना रखे हैं, जिससे कभी भी हादसे हो सकते हैं।
लोगों से मिली घटना की जानकारी पर पहुंची मगरवारा चौकी पुलिस से पिता ने मुआवजा दिलाने की मांग की है जिसपर पुलिस ने उससे शिकायती पत्र मांगा है। थाना के कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि इस मामले में कोई आवेदन पत्र फिलहाल नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रविवार देर शाम उसका दो वर्षीय बेटा राज भट्ठे में झोपड़ी के पास खेल रहा था। अचानक वह ईंट के सांचा धोने वाले गढ्ढे में गिर गया। पानी भरा होने से वह उसमें डूब गया और उसकी मौत हो गई। अन्य मजदूरों ने शव उतराता देख बाहर निकाला।
परिजन ने भट्ठा मालिक पर लगाया आरोप
भट्ठा मालिक ने बच्चे को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टर ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं स्वजन व भट्ठा प्रबंधन द्वारा बच्चे के शव को बिना पुलिस के सूचना दिए भट्ठे के पास बुलडोजर से गढ्ढा खोदकर दफना दिया गया। स्वजन ने लापरवाही का आरोप लगा बताया कि भट्ठा मालिक ने जगह-जगह इस तरह के गढ्ढे बना रखे हैं, जिससे कभी भी हादसे हो सकते हैं।लोगों से मिली घटना की जानकारी पर पहुंची मगरवारा चौकी पुलिस से पिता ने मुआवजा दिलाने की मांग की है जिसपर पुलिस ने उससे शिकायती पत्र मांगा है। थाना के कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि इस मामले में कोई आवेदन पत्र फिलहाल नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।