
फोटो-19- विक्रमपुर गांव के बाहर झाड़ी में छिपाया गया बारूद व पटाखा पटाखे मिलने की घटना में जांच
बीघापुर (उन्नाव)। लालकुआं चौकी के विक्रमपुर गांव के बाहर नाले के किनारे झाड़ियों में भारी मात्रा में बने, अधबने पटाखे मिले हैं। इसके अलावा 12 किलो बारूद भी मिली है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने इसे जब्त कर जांच शुरू की है। पुलिस के मुताबिक पटाखों और बारूद की कीमत करीब दो लाख रुपये है
बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के विक्रमपुर गांव से निकलने वाले नाले के किनारे झाड़ियों में भारी मात्रा में बने-अधबने गोले-पटाखे छिपाए गए थे। चरवाहों ने पटाखे देखकर पुलिस को बताया। मौके पर कोतवाल राजपाल, लालकुआं चौकी इंचार्ज सुनील अवस्थी, जिला अग्निशमन अधिकारी अनूप सिंह और राजस्व निरीक्षक अजय कुमार सिंह पहुंचे और जांच की। सिपाहियों ने झाड़ियों में पड़ी बोरियों में भरे पटाखों को बाहर निकलवाया। कोतवाल ने बताया कि बोरी में 15 किलो गंधक, सात किलो पोटाश, 50 नलकी बम, लोहे की कतरन, तैयार बारूद 12 किलो, मस्ताब 40, खाली अनार 200, सुतली चार बंडल, बाती पांच किलो बरामद हुई है।
कोतवाल राजपाल ने बताया कि जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारूद का काम करने वाले गांव के ही एक युवक ने उसे छिपाया है लेकिन अभी पुष्टि नहीं है। जांच चल रही है। मिले पटाखों की कीमत करीब दो लाख है।
अवैध तरीके से कर रहा था भंडारण, युवक गिरफ्तार
सीओ मधुपनाथ मिश्र ने बताया कि कोठार गांव में झाड़ियों में मिला अवैध पटाखों का भंडारण उसी गांव के सुनील ने किया था। बताया कि उसके पिता संतोष के पास बिक्री करने का लाइसेंस था। पांच साल पहले उनकी मौत के बाद उनका बेटा सुनील अवैध तरीके से भंडारण करने के साथ पटाखे बना भी रहा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।