उन्नाव शहर के अनवार नगर मोहल्ले में सफाई कर्मियों की मनाही विवाद में बदल गई। मौजूद परिवार ने लाठी डंडों से कर्मियों की पिटाई कर दी। वीडियो वायरल हुआ तो पालिका अफसर कर्मियों के आक्रोश को ध्यान में रखते हुए कोतवाली पहुंच गए। ईओ का कहना है कर्मियों के साथ बेवजह मारपीट की गई है। अगर कोई समस्या थी तो वह लोग पालिका के सम्बंधित अफसरों को भी बता सकते थे।
नगर पालिका के चार कर्मी सफाई के लिए पहुंचे उन्नाव शहर के वार्ड अनवार नगर हजारी मोहल्ले में नगर पालिका के चार कर्मी सफाई के लिए पहुंचे थे। आरोप है कि मौजूद लोगों ने कूडा हटाने की बात कहते हुए कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। पहले आपस मे लोग बीच बचाव का प्रयास करते लेकिन विवाद बात चीत में ज्यादा बढ़ गया। मौजूद लोगों ने एक दूसरे को लाठी डंडों से जमकर पीट दिया। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
कूड़ा जमा करने का आरोप
सूचना पर अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा व ईओ एसके गौतम कर्मियों के साथ कोतवाली पहुंचें। उन्होंने तहरीर देते हुए दोषी लोगों पर मुकदमा लिख कार्रवाई की बात कही है। जबकि दूसरा पक्ष भी कोतवाली पहुंचा। उन्होंने सफाई कर्मियों पर अभद्रता, गाली गलौच, कूडा जमा करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
दोनों पक्षों से मिली तहरीर
कोतवाली प्रभारी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। वायरल वीडियो व मौके का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। जो भी लोगो को मारपीट में चोट आई है उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया है आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।