
फोटो नंबर-33-दही थाना के कुमेदान खेड़ा में बंद पड़ा हत्यारोपी पिता-पुत्र का घर। संवाद
सोनिक (उन्नाव)। घुमाने के बहाने हिमाचल प्रदेश ले जाकर युवती की हत्या करने वाला युवक शादी करने का झांसा देकर डेढ़ साल से युवती को साथ रखे था। युवती ने शादी का दबाव बनाया तो धर्म की बाध्यता बताकर पीछा छुड़ाने की कोशिश की। घुमाने के बहाने हिमाचल प्रदेश ले जाकर पिता और दोस्त की मदद से 17 दिसंबर को हत्या कर दी थी। मोबाइल की लोकेशन के सहारे हिमाचल प्रदेश पुलिस सादी वर्दी में किराये पर कमरा लेने के बहाने घर पहुंची और हत्यारोपी-पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।
बारासवगर थाना के दौड़ापुर गांव निवासी प्रवीण उर्फ अंकित, पिता राजकिशोर और मां सुकन्या के साथ करीब पांच साल से दही थाना के कुमेदान खेड़ा में रह रहा था। परिवार पहले किराये के कमरे में रहता था बाद में अपना घर बनवा लिया। राजकिशोर का बड़ा बेटा अमित दुबई में काम करता है। छोटा बेटा प्रवीण उर्फ अंकित गुजरात में प्राइवेट नौकरी कर रहा था।
प्रवीण की मां सुकन्या के मुताबिक बारासगवर क्षेत्र की रुखसाना नाम की युवती से बेटे की सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। रुखसाना प्रवीण के साथ गुजरात में उसके साथ ही रहने लगी। रुखसाना शादी की जिद करने लगी। बेटे ने धार्मिक बाधा का हवाला दिया और उससे दूरी बनाने का प्रयास किया तो उसने रुपये मांगने शुरू कर दिए थे। बेटा रुपये नहीं दे पाया तो पिता राजकिशोर को जानकारी दी। बताया कि 14 दिसंबर को बेटे प्रवीण से फोन पर बात करने के बाद पति राजकिशोर हिमाचल में नैनादेवी के दर्शन करने जाने की बात कहकर घर से निकले थे।
दही थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि राजकिशोर ने हिमाचल पहुंचकर बेटे प्रवीण को उसके दोस्त अमरेश और रुखसाना के साथ गुजरात से वहीं बुलवाया। 16 दिसंबर को चारों एक जगह कलहूर क्षेत्र में मिले। वहीं पर प्रवीण ने दोस्त और पिता की मदद से रुखसाना की गला दबाकर हत्या कर शव फेंक दिया। प्रवीण और उसके पिता उन्नाव आ गए और दोस्त गुजरात लौट गया। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज से हत्यारोपियों की फोटो निकाली और दोस्त अमरेश के फोन की लोकेशन मिलने पर गुजरात से गिरफ्तार कर लिया।
उसकी निशानदेही पर सोमवार रात हिमाचल पुलिस की टीम उन्नाव आई और दही थाने में संपर्क करने के बाद सादी वर्दी में प्रवीण के घर पहुंची। मेडिकल और न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड के बाद दोनों आरोपियों हिमाचल लेकर चली गई। पति और बेटे के जेल जाने के बाद सुकन्या भी रिश्तेदार के यहां चली गई हैं।