उन्नाव/फतेहपुर चौरासी। नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन गेहूं खरीद की शुरुआत हो गई। दो क्रय केंद्रों पर 16 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई।
नवीन मंडी स्थल में खुले खाद्य विपणन विभाग के गेहूं क्रय केंद्र पर दौलतपुर गांव के किसान सुरेश व बुद्धिलाल अपनी उपज लेकर पहुंचे। मौके पर मौजूद खाद्य विपणन अधिकारी श्याम मिश्रा व मंडी सचिव सुधीर सिंह ने दोनों किसानों को माला पहनाकर स्वागत किया।
सुरेश ने 4.5 और बुद्धिलाल ने पांच क्विंटल गेहूं बेचा। मौक़े पर विपणन निरीक्षक संदीप भी उपस्थित रहे। इसके अलावा फतेहपुर चौरासी में खुले क्रय केंद्र पर प्रभारी रुचिता प्रजापति ने काशीपुर बांगर के किसान इंद्रेश यादव का सात क्विंटल गेहूं खरीदा। खाद्य विपणन अधिकारी श्याम मिश्रा ने बताया कि भुगतान डीबीटी के माध्यम से किसान के आधार से लिंक बैंक खाते में भेजा जा रहा है।
उन्होंने किसानों से खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर पंजीकरण कराने की अपील की। बताया कि खतौनी में जोत के सापेक्ष 100 क्विंटल तक पंजीकरण के लिए तहसील से सत्यापन की आवश्यकता नहीं है। किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान भी कराया जाएगा।