एल्विश यादव ने विदेश में होने की वजह से पेश होने में असमर्थता जताई है। ऐसे में उसे 23 जुलाई को पेश होने के लिए कहा गया है।
सांपों का जहर बेचने के मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव पर शिकंजा कसता जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय ने एल्विश यादव को नोटिस देकर 8 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब किया था। हालांकि उसने विदेश में होने की वजह से कुछ दिनों की मोहलत मांगी है। सूत्रों के मुताबिक एल्विश को पेश होने के लिए 15 दिन की मोहलत दी गयी है। अब उसे 23 जुलाई को पेश होने को कहा गया है।
बता दें कि पूर्व सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स ने एल्विश यादव पर सांपों की तस्करी का आरोप लगाते हुए नोएडा में मुकदमा दर्ज कराया था। नोएडा पुलिस ने संस्था के पदाधिकारियों के साथ एल्विश यादव के एजेंट और कुछ सपेरों को सांपों का जहर खरीदने के बहाने बुलाकर गिरफ्तार किया था। तत्पश्चात बीते अप्रैल माह में ईडी ने भी मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था।
एल्विश यादव पर आरोप लगा था कि वह अपने गिरोह के सदस्यों के साथ सांप का जहर और जिंदा सांप नोएडा व एनसीआर के फॉर्म हाउसों, नामचीन होटलों, क्लबों, रिसॉर्ट्स आदि में होने वाली रेव पार्टियों में उपलब्ध कराते हैं। एल्विश यादव ने आरोपों को नकार दिया लेकिन पुलिस की जांच में उनकी संलिप्तता की पुष्टि होने पर उन्हें बीती 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
ईडी ने सोमवार को एल्विश के साथ उसके करीबी माने जाने वाले हरियाणा के गायक राहुल यादव फाजिलपुरिया को पूछताछ के लिए तलब किया था। फाजिलपुरिया ने ईडी के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज करा दिया है। बता दें कि इससे पहले एल्विश के साथी ईश्वर यादव और विनय यादव से भी पूछताछ हो चुकी है।