उन्नाव। शहर के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश से लगने वाले जाम पर लगाम लगाने के लिए आउटर रिंग रोड योजना में अधिग्रहीत भूमि का 60 प्रतिशत मुआवजा वितरण पूरा हो गया है। अब धरातल पर निर्माण कार्य शुरू कराने की तैयारियां तेज हो गई हैं।
आउटर रिंग रोड बनने से भारी वाहन शहर के बाहर से ही निकल जाएंगे। इससे शहर को जाम से निजात मिलेगी। आउटर रिंग रोड का निर्माण कानपुर नगर, देहात के साथ जनपद में भी हो रहा है। जिले में इसकी लंबाई 27.900 किलोमीटर होगी। इसके लिए 30 गांवों से 217.3515 हेक्टेअर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। अब तक 60 फीसदी जमीन का अधिग्रहण पूरा होने के बाद किसानों को मुआवजा भी दे दिया गया है।
वर्तमान समय में जिले में लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे (एनई-6) का निर्माण तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है। इस राजमार्ग को जोड़ने के लिए आउटर रिंग रोड पर भी जल्द काम शुरू कराने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। निर्माण की जिम्मेदारी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को दी गई है। रिंग रोड आजाद मार्ग तिराहे पर एक्सप्रेसवे व कानपुर-लखनऊ हाईवे को जोड़ेगी। छह लेन की रिंग रोड सिकंदरपुर सरोसी ब्लाक के गांव बसधना से जिले में प्रवेश करेगी।
इनसेट———–
जाम और दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम
आउटर रिंग रोड बनने के बाद से शहर के अंदर भारी वाहनों की इंट्री नहीं होगी। कानपुर, लखनऊ के अलावा झांसी, इटावा, कन्नौज आदि जाने के लिए भारी वाहन सीधे रिंग रोड पकड़कर बाहर से ही आवागमन कर सकेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, रिंग रोड निर्माण के बाद भारी वाहनों की शहर के अंदर इंट्री नहीं होगी। अंदर न आने पर जाम व दुर्घटनाओं पर लगाम लग सकेगी।
कोट———–
रिंग रोड निर्माण में भूमि अधिग्रहण व मुआवजा वितरण की कवायद तेजी के साथ पूरी की जा रही है। अब तक 60 फीसदी को मुआवजा दिया जा चुका है। निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराने की तैयारी है।
– प्रमेश श्रीवास्तव, प्रभारी भूमि अध्याप्ति अधिकारी
आउटर रिंग रोड पर एक नजर
– आउटर रिंग रोड तीन शहरों के बीच बनेगी।
– कानपुर नगर में 62.2, कानपुर देहात में चार किलोमीटर और जनपद में 27.900 किलोमीटर लंबी होगी।
– 217.3515 हेक्टेअर भूमि का होगा अधिग्रहण, छह लेन बनेंगी।