सोनिक। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर दही चौकी पुल पर कंटेनर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। चालक ने कूदकर खुद को बचाया। अग्निशमन जवानों ने दमकल की मदद से आग बुझाई। इस दौरान करीब आधा घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।
महराजगंज स्थित एजेंसी में बाइक उतारकर बंगलुरू जा रहा कंटेनर, रविवार शाम 7:15 बजे लखनऊ-कानपुर हाईवे पर दही चौकी पुल के पास पहुंचा था तभी अचानक शार्ट सर्किट होने से केबिन में धुआं भर गया। चालक ने देखा तो बैटरी के तार पिघल कर आपस में छूने से आग लगी। देखते ही देखते ट्रक आग का गोला बन गया।
पुलिस ने यातायात रुकवाया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल लेकर पहुंचे अग्निशमन जवानों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।
आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया दही थाना अध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने बताया कि कोई घायल नहीं है केबिन में आग लग गई थी जिसे बुझा लिया है।