सोनिक। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर सोनिक मोड़ पर रूट डायवर्जन का समय बढ़ा दिया है। डायवर्जन के लिए कोई तय समय सीमा नहीं है। बाकी बचे 16 गर्डर रखे तक यह डायवर्जन लागू रहेगा। बुधवार को भी यातायात दिन भर रेंगता रहा।
गंगा एक्सप्रेसवे में जंक्शन का निर्माण सोनिक मोड़ पर चल रहा है। इसके लिए कानपुर लखनऊ हाईवे पर दोनों तरफ 32 लोहे के भारीभरकम कंक्रीट गर्डर रखे जाने हैं। इसके लिए 20 अक्तूबर को सोनिक मोड़ से करीब 200 मीटर का रूट डायवर्जन लागू किया था। तबसे एक ही लेन से वाहन निकाले जा रहे हैं। अब तक लखनऊ लेन जाने वाली सड़क पर 16 कंक्रीट गर्डर रखे जा चुके हैं। अभी भी इतने ही गर्डर और रखना बाकी है।
दिवाली की छुट्टी के बाद सोमवार को काम शुरू हुआ था। इसके बाद यातायात विभाग ने रूट डायवर्जन बढ़ा दिया। हालांकि अभी कोई रूट डायवर्जन की समय सीमा निर्धारित नहीं हुई है। वहीं यातायात सामान्य रहे इसके लिए मोड़ पर कर्मी की तैनाती की बात कही गई, लेकिन बुधवार को यहां कोई कर्मी नजर नहीं आया। इससे डायवर्जन मोड़ और एक ही लेन से दोनों तरफ के वाहन निकालने की वजह से यातायात दिनभर रेंगा।
—————-
कानपुर-लखनऊ के बीच बन रहे एलिवेटेड एक्सप्रेसवे के कारण एक अक्तूबर 2023 से पुरवा मोड़ पर भारी वाहनों का डायवर्जन लागू है। यातायात संचालन के लिए 24 घंटे पुलिस कर्मियों की तैनाती है। सुबह और शाम पीक टाइम में यातायात का दबाव अधिक रहता है। गंगा एक्सप्रेसवे अंडरपास के लिए गार्डर रखने व वेल्डिंग का काम चल रहा है। इससे लखनऊ से कानपुर जाने वाली लेन से ही दोनों तरफ का यातायात निकाला जा रहा है, इससे समस्या हो रही है। – भवन सिंह मौर्य, प्रभारी यातायात