बांगरमऊ। सीएचसी में एक महिला ने 45 वर्षीय युवक पर चप्पल से पीट दिया। इससे अफरा-तफरी मच गई। आरोप है कि युवक फोन करके अश्लील बातें कर परेशान कर रहा था।
गुरुवार सुबह बांगरमऊ सीएचसी के रैनबसेरा के सामने खड़े युवक के पास एक महिला पहुंची। महिला ने नोकझोंक करने के दौरान युवक पर कई थप्पड़ और चप्पल जड़ दी। लोगों ने बीचबचाव किया। महिला ने आरोप लगाया कि युवक ने किसी से उसका नंबर लिया और बार-बार फोन करके परेशान करता है। फोन पर वह अश्लील बातें करता है। विवाद चल ही रहा था कि तभी महिला का भाई भी आ गया और दोनों ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी। मामला बढ़ता देख सुरक्षा कर्मियों ने युवक को बचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को कोतवाली लेकर चली गई। महिला का आरोप है कि 15 दिनों से युवक उसे परेशान कर रहा है। कोतवाली के अपराध निरीक्षक रामनारायण ने बताया कि अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।