Unnao: गेल इंडिया लिमिटेड के सब स्टेशन में तेज धमाके के साथ गैस का रिसाव, हड़कंप

Unnao: gas leak accompanied by a loud explosion at GAIL India Limited substation causes pani

गेल इंडिया लिमिटेड के सब स्टेशन में गैस का रिसाव

अचलगंज थाना क्षेत्र के लोहचा तिराहे पर स्थित गेल इंडिया लिमिटेड के सब स्टेशन में बुधवार दोपहर करीब दो बजे नेचुरल गैस पाइपलाइन से रिसाव शुरू हो गया। ऐहतियात के तौर पर तुरंत कानपुर और औरैया से गैस आपूर्ति रोक दी गई। हालांकि पाइपलाइन में भरी गैस का रिसाव जारी रहा। शाम करीब चार बजे तेज धमाके के साथ पाइपलाइन फट गई। इससे आसपास के क्षेत्र में हलचल मच गई।

सूचना मिलते ही गेल इंडिया के कर्मचारी, अग्निशमन अधिकारी दो दमकल के साथ मौके पर पहुंचे। रिसाव को पूरी तरह नियंत्रित करने में लगभग चार घंटे लग गए। गेल इंडिया के उच्चाधिकारियों और तकनीकी टीमों के साथ-साथ लखनऊ, कानपुर और औरैया से इंजीनियरों की विशेष टीम बुलाई गई। टीमें पाइपलाइन और फटे वाल्व की मरम्मत में जुटी रहीं।

अचलगंज कस्बे से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस सब स्टेशन से गुजरने वाली यह नेचुरल गैस पाइपलाइन गुजरात से होकर लखनऊ और फूलपुर तक जाती है। रिसाव की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गया। खतरे को देखते हुए, सीओ मधुपनाथ मिश्रा के निर्देश पर आसपास की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई।

अचलगंज से रायबरेली की ओर जाने वाले मार्ग को बैरीकेडिंग लगाकर यातायात के लिए बंद कर दिया गया और वाहनों को आजाद मार्ग चौराहा की ओर डायवर्ट किया गया। ठंड के मौसम को देखते हुए आसपास की दुकानों में जल रहे अलाव को भी बुझवा दिया गया जिससे किसी भी प्रकार की चिंगारी से बड़ा हादसा न हो।

एलपीजी होती तो हो सकता था बड़ा हादसा
एफएसओ ने राममिलन भारती ने बताया कि नेचुरल गैस हवा की तरह हल्की होती है इसलिए खतरा कम है। बताया कि अगर एलपीजी की लाइन होती और इस तरह की घटना होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया कि एलपीजी भारी होती है इसी वजह से वह सतह पर फैलती है। जबकि नेचुरल गैस हल्की होती है और आसानी से ऊपर की तरफ हवा के साथ फैल जाती है। इससे खतरा कम होता है।उन्होंने बताया कि इस गैस प्लांट की सुरक्षा और तकनीकी टीम की तैनाती की भी जांच कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट दी जाएगी।

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!