Unnao News: सफीपुर कोतवाली क्षेत्र लूट की घटना के बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
उन्नाव जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में लुटेरों की तलाश में ऊगू रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार सुबह, वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। अंधेरा का फायदा उठाकर उसका साथी भाग निकला। पुलिस उसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
पूछताछ में उसने एसबीआई के मिनी बैंक संचालक के साथ लूट की घटना स्वीकार की है। पुलिस में लुटेरे के पास से 75 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। फतेहपुर चौरासी थाना पुलिस सीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में गुरुवार सुबह साढ़े चार बजे ऊगू रेलवे क्रॉसिंग के पास बदमाशों निकलने की सूचना पर वाहन चेकिंग कर रहे थे।
घायल बदमाश को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया
तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी। इसमें एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई और दूसरा रात का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस घायल बदमाश को स्वास्थ्य केंद्र लाई। पूछताछ में उसने अपना नाम अश्वनी कुमार निवासी सफीपुर के कस्बा उम्मीद राय बाजार का रहने वाले बताया।
3.35 लाख की लूट की घटना स्वीकार की
बदमाश ने नौ सितंबर को आसीवन थानाक्षेत्र गांव टिकरा कुमेदान निवासी एसबीआई के मिनी बैंक संचालक छगनू प्रसाद के साथ हुई 3.35 लाख की लूट की घटना स्वीकार की है। बता दें कि लूट की घटना में आईजी प्रशांत कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था। उन्होंने पुलिस को जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। तब से पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही थी।
बदमाशों ने बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग की
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों ने बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस को भी फायरिंग करने लगी बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठा भाग निकला। पकड़े गए बदमाश ने लूट की घटना स्वीकार की है उसके पास से तमंचा दो जिंदा कारतूस दो खोखा और लूट के 75 हजार रुपये बरामद हुए हैं।