Kanpur News: जिम संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर उनके जिम में एक्सरसाइज करने के लिए महिलाएं आती हैं तो उन्हें महिला प्रशिक्षक की नियुक्ति करनी होगी। नियम न मानने पर एनओसी रद्द की जाएगी।
एकता हत्याकांड और फजलगंज में महिला का शोषण करने की घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस जिम संचालन को लेकर सख्त रुख अपनाने जा रही है। इसके तहत सभी जिम संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर उनके जिम में एक्सरसाइज करने के लिए महिलाएं आती हैं तो उन्हें महिला प्रशिक्षक की नियुक्ति करनी होगी।
ऐसा न करने की स्थिति में उनका अनापत्ति प्रमाणपत्र एनओसी रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही जिम को भी सीज किया जा सकता है। इसके लिए जोन स्तर पर जिम्मेदारी भी तय की गई है। हर थाने की पुलिस अपने क्षेत्र के जिम का औचक निरीक्षण करेगी। यह सुनिश्चित करेगी कि महिलाओं को महिला प्रशिक्षक ही कसरत करने में मदद कर रही हो। एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने बताया कि सभी जिमों को नए सिरे से एनओसी लेने के लिए कहा गया है। नई एनओसी देने में महिला प्रशिक्षक की शर्त पूरी करनी जरूरी होगी।
इसके साथ ही खाद्य विभाग से जिम में दिए जाने वाले एनर्जी ड्रिंक का भी सैंपल चेक करवाया जाएगा। कहा कि बिना सत्यापन के अगर कोई जिम मालिक प्रशिक्षक रखेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एक हफ्ते में पता नहीं चली पुलिस की जांच की दिशा
डीएम कंपाउंड स्थित ऑफिसर्स क्लब में 26 अक्टूबर की रात एकता का कंकाल मिलने के मामल में पुलिस की जांच दिशाहीन हो गई है। सूत्रों के अनुसार पुलिस सिर्फ आरोपी की रिमांड मिलने का इंतजार कर रही है। वहीं, एकता का परिवार पुलिस के सक्रिय होने और जांच को किसी नतीजे पर पहुंचाने की राह देख रही है।
राहुल ने बताया कि देखते ही देखते एक सप्ताह बीत गया। जिम ट्रेनर प्रशिक्षक विमल को जेल भी भेज दिया गया, लेकिन पुलिस की जांच की दिशा तय नहीं हो पा रही है। तमाम सवाल अभी ऐसे हैं कि जिनका जवाब नहीं मिल पा रहा है। उनकी पत्नी के चरित्र पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है लेकिन हत्या की असल वजह अबतक पुलिस नहीं बता सकी है।
सीसीटीवी फुटेज भी नहीं दिखाए गए
राहुल ने कहा कि पुलिस अबतक ये भी तय नहीं कर पाई है कि एकता की हत्या ग्रीन पार्क में की गई या डीएम कैंपस में या फिर कहीं और। उन्हें अभी तक डीएम कैंपस के फुटेज भी नहीं दिखाए गए हैं। न जाने पुलिस क्या छिपा रही है? किसको बचाया जा रहा है? किसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।