सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले तीन भाई बुधवार को लोडर से उन्नाव की तरफ जा रहे थे। आजाद नगर धोबिन पुलिया के पास एक प्राइवेट बस सवारी को बैठा रही थी। इसी दौरान लोडर अनियंत्रित होकर खड़ी बस में पीछे से जा घुसा, जिससे चालक की मौत हो गई। वहीं उसके दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा और शव को पीएम के लिये भेजा है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के केशरगंज निवासी समीर अपने भाई मो. तालिब और मो. सारिक पुत्रगण मो. अब्दुल्ला के साथ कानपुर घंटाघर से उन्नाव की ओर लोडर लेकर जा रहा था। अभी वह शुक्लागंज के आजाद नगर धोबिन पुलिया के पास पहुंचे ही थे कि तभी सड़क के किनारे सवारियों को बैठा रही एक प्राइवेट बस में पीछे से लोडर जा घुसा। इससे समीर, मो. तालिब और मो. सारिक घायल हो गये। एक्सीडेंट होने की सूचना राहगीरों ने गंगाघाट कोतवाली पुलिस को दी।
पुलिस ने लोडर और बस को कब्जे में लिया
गंगाघाट कोतवाली प्रभारी रामफल प्रजापति पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने समीर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा। इमरजेंसी में भर्ती घायलों को बेहतर उपचार के लिए डॉक्टर से जानकारी हासिल की है। मौत की सूचना पर मां पन्नो, बहन और पिता मोहम्मद अब्दुल्ला का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस लोडर और बस को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।