खास बातें
PM Narendra Modi rally in Aligarh Live: अलीगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी सतीश गौतम और हाथरस से अनूप वाल्मीकि के समर्थन में पीएम नरेंद्र मोदी आज शहर के नुमाइश ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी जनता को संबोधित करेंगे। यहां जानिए पल-पल का अपडेट…
लाइव अपडेट
02:19 PM, 22-APR-2024
पीएम मोदी का संबोधन
पीएम मोदी ने मंच से राधे-राधे से संबोधन की शुरूआत की। बोलने के लिए जनता से इजाजत मांगी। उन्होंने कहा कि हमारे लिए जनता जनार्दन ही भगवान है। सपा-कांग्रेस के परिवारवाद और तुष्टीकरण पर ऐसा ताला लगाया कि दोनों शहजादों को उसकी चाबी भी नहीं मिल रही। अच्छे भविष्य की चाबी भी जनता के पास है। देश को गरीबी, भष्टाचार, परिवारवादी राजनीति से मुक्त कराने का समय आ गया है। इसके लिए जरूरी है फिर एक बार मोदी सरकार।
02:11 PM, 22-APR-2024
यूपी सीएम योगी का संबोधन
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि पहले चरण के किसी भी सीट पर विपक्षियों का खाता भी नहीं खुलेगा। राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के शिलान्यास के लिए पीएम मोदी स्वयं आए थे, जिसका अब सत्र भी शुरू हो गया है। जिन सपा, बसपा, कांग्रेस के लोगों ने विकास से वंचित रखा, चुनाव के माध्यम से उनकी किस्मत पर अलीगढ़ का ताला लगाकर पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाएं। फिर एक बार, अबकी बार मोदी सरकार के नारे लगवाए। अलीगढ़ से सतीश गौतम और हाथरस से अनूप वाल्मीकि के लिए वोट देने की अपील की। केवल कमल का फूल और मोदी को देखे। जय, जय श्रीराम के साथ बात को खत्म किया।
02:00 PM, 22-APR-2024
पीएम मोदी पहुंचे मंच पर
पीएम नरेंद्र मोदी अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंच गए हैं। योगी ने पीएम मोदी को अलीगढ़ का ताला प्रतीक देकर स्वागत किया। अलीगढ़ और हाथरस भाजपा प्रत्याशियों ने कमल का फूल देकर पीएम मोदी का स्वागत किया।
01:53 PM, 22-APR-2024
पीएम नरेंद्र मोदी का विभाग पहुंचा अलीगढ़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान 1 बजकर 45 मिनट पर अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में पहुंचा। कुछ देर में ही मंच पर पहुंचेंगे। पीएमओ से जारी कार्यक्रम के अनुसार वे 40 मिनट जनसभा को संबोधित करेंगे। पब्लिक के बैठने के लिए जर्मन हैंगर तकनीक से पंडाल बनकर तैयार किया गया है।
01:48 PM, 22-APR-2024
यूपी सीएम योगी पहुंचे मंच पर
पीएम नरेंद्र मोदी से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नुमाइश ग्राउंड स्थित जनसभा के मंच पर 1 बजकर 35 मिनट पर पहुंच गए हैं। वहां पर सीएम योगी का स्वागत किया गया। मंच पर अलीगढ़ के भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम, हाथरस के प्रत्याशी अनूप वाल्मीकि, मंत्री असीम अरूण, एमएलसी तारिक मंसूर, महापौर प्रशांस सिंघल के साथ अलीगढ़ की सातों विधायक मौजूद हैं।
01:20 PM, 22-APR-2024
PM Modi in Aligarh Live: पीएम मोदी ने विपक्षियों पर किए जमकर वार, बोले- लगा दें उनके किस्मत पर ताला
लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी अलीगढ़ की नुमाइश ग्राउंड में जनसभा को थोड़ी देर में संबोधित करेंगे। वह अलीगढ़ और हाथरस लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे। उनके साथ में सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे। पीएम मोदी पिछले दो बार के लोकसभा चुनाव में अलीगढ़ आकर जनसभा को संबोधित कर चुके हैं।